शिवपुरी: मध्यप्रदेश में डीएपी की किल्लत के बाद अब यूरिया को भी लेकर किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अभी पूरी तरीके से धरातल पर नहीं उतरे हैं। ज्ञात हो कि सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि खाद वितरण केंद्र पर किसानों की कतार नहीं दिखनी चाहिए, लेकिन फिर भी कतारों का सिलसिला जारी है।
बता दें कि शिवपुरी जिले में रबी की फसल की बुवाई के बाद अब किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ रही है। इस बार जिले में सरसों और गेहूं की फसल की अच्छी बोवनी हुई है। खाद के लिए किसान हर रोज जिले भर के खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। परंतु उन्हें खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। खाद वितरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
पहले टोकन फिर खाद के लिए लगती है कतार
किसान खाद के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि पहले उन्हें टोकन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है जिसके बाद खाद पाने के लिए उन्हें कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है।
हाल ही में सीएम ने कलेक्टरों को दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व खाद वितरण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में निर्देश जारी किए थे कि खाद वितरण केंद्रों पर पानी, छांव की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त सीएम ने निर्देश दिए थे कि किसी भी खाद वितरण केंद्र पर किसानों की कतार नहीं दिखनी चाहिए।
इसी के संदर्भ में बीते रोज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने फेसबुक के जरिए भी खाद की उपलब्धता में पारदर्शिता रखने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद खाद वितरण केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों में किसान खड़े हुए हैं। हालांकि किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन ने बैठने के लिए टेंट व कुर्सी और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रखी है।
शिवपुरी शहर के लुधावली खाद वितरण केंद्र पर हर रोज किसान खाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस केंद्र पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें खाद के टोकन को पाने के लिए देखी जा सकती है। इसके बावजूद किसानों को खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।