---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Shahdol Crime News: कोर्ट परिसर से फरार कैदी गिरफ्तार, IT और एक आरक्षक घायल

Shahdol Crime News: प्रोडक्शन वारंट में मध्यप्रदेश के शहडोल जिला न्यायालय में आए धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामलों का एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Dec 15, 2022 20:08

Shahdol Crime News: प्रोडक्शन वारंट में मध्यप्रदेश के शहडोल जिला न्यायालय में आए धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामलों का एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आरोपी को पकड़ने के दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हुए हैं।

दरअसल, कोतवाली अन्तर्गत घरौला मोहल्ला निवासी विचाराधीन कैदी शिवां सिंह बघेल धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामले में शहडोल जेल में बंद था। उसे गुरुवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारेंट के लिए न्यायालय लाया गया था। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। फिर क्या था पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।

---विज्ञापन---

मामले की जानकारी लगते ही एसपी ने फरार हुए आरोपी के विरुद्ध 10 हजार के इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए, हालांकि कोतवाली टीआई संजय जायसवाल पुलिसकर्मियों के साथ बीटीआई कॉलोनी के पीछे घेराबंदी कर कैदी को पकड़ लिया। इस दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हो गए।

---विज्ञापन---
First published on: Dec 15, 2022 08:08 PM

संबंधित खबरें