Run For Unity: मुख्यमंत्री यादव भारत की अखंडता को समर्पित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य और फिटनेस के संकल्प को दर्शाती “रन फॉर यूनिटी” की पहल अभूतपूर्व है।
स्वतंत्रता के साथ ही सरदार पटेल ने देश के स्वास्थ्य की सर्वाधिक चिंता की। अलग-अलग रियासतों द्वारा अपनाए गए विपरीत विचारों के बावजूद दो साल से भी कम समय में रियासतों का विलय कराकर सरदार पटेल ने देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के उद्दात और विराट व्यक्तित्व को समाज में पुनर्स्थापित करने के लिए देश को “रन फॉर यूनिटी” का विचार प्रदान किया।
Run For Unity
Run For New Madhya Pradesh…---विज्ञापन---लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रदेश के ऊर्जावान युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/h5QzZDQZYt
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 29, 2024
मुख्यमंत्री यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे ऊर्जावान युवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पृथक मत रखने वाले राजे-राजवाड़ों से संघर्ष किया और देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है।
सासंद वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के साथ ही राज्य शासन द्वारा शस्त्र पूजा और गोवर्धन पूजा जैसे आयोजनों से भारतीय सांस्कृतिक परिवेश समृद्ध हो रहा है। “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत प्रतिभागी टीटी नगर स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल, न्यू मार्केट, रोशनपुरा से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे।
ये भी पढ़ें- आयुर्वेदिक डॉक्टरों को दिवाली का बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट ऐज बढ़ाते हुए CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा