---विज्ञापन---

जानें सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर के बारे में, जिसकी पीएम मोदी ने रखी नींव

Sant Ravidas Mandir Sagar: सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रख दी है। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए संत रविदास के मार्ग पर चलने की सलाह दी है। बता दें कि यह मंदिर सागर से सटे मकरोनिया के बड़तूमा में बनेगा ऐसे में यह […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 12, 2023 17:14
Share :
Sant Ravidas mandir
Sant Ravidas mandir pm modi

Sant Ravidas Mandir Sagar: सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रख दी है। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए संत रविदास के मार्ग पर चलने की सलाह दी है। बता दें कि यह मंदिर सागर से सटे मकरोनिया के बड़तूमा में बनेगा ऐसे में यह भव्य मंदिर कैसा होगा इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

100 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर

बड़तूमा में बनने वाले मंदिर की लागत 100 करोड़ रुपए होगी। जहां 11.29 एकड़ जमीन में मंदिर के साथ-साथ कला संग्रहालय भी बनेगा। इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा, जिसमें संत रविदास के जीवनी को विशेष शैली में म्यूजियम भी बनेगा, यह म्यूजियम 20500 वर्गफीट में होगा। जिसमें चार गैलरी होंगी। पहली गैलरी में संत रविदास के जीवन के बारे में बताया जाएगा।

---विज्ञापन---

दूसरी गैलरी में उनके संदेश उनका भक्ति मार्ग और निर्गुण पंथ के बारे में बताया जाएगा। जबकि तीसरी गैलरी में संत रविदास के प्रभावों और रविदासिया पंथ के बारे में बताया जाएगा। जबकि चौथी गैलरी में संत रविदास के साहित्य और समकालीन विवरण के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में एक संगत हाल भी बनाया जाएगा। जिसमें लोग कीर्तन करेंगे।

मंदिर में लाइब्रेरी बनेगी

इसके अलावा मंदिर परिसर में एक भव्य लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। जिसमें संत रविदास से जुड़ा सभी साहित्य और उनके जीवन पर आधारित किताबें भी होगी। वहीं मंदिर में एक प्रतीकात्मक रूप से जलकुंड का भी निर्माण किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मंदिर में लोगों के रुकने की रहेगी व्यवस्था

मंदिर में आने वाले लोगों को रुकने लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। यहां लोगों को ठहरने के लिए 12 हजार 500 वर्ग फीट में एक भक्त निवास बनाया जाएगा। जिसमें 15 एसी रूम होंगे। जिसमें करीब 80 लोग ठहर सकेंगे। इसके अलावा एक फूड कोर्ड बनेगा, जिसके माध्यम से लोगों को भोजन की व्यवस्था की जाएगी। पूरे मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी। जहां पूरे मंदिर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा फायर सेफ्टी, लाइटिंग आदि की सभी व्यवस्था रहेगी, ताकि मंदिर पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।

कमल के फूल पर विराजेंगे संत रविदास

पहले एक पार्क बनाया जाएगा। फिर इस पार्क के बीचों-बीच एक शिखरनुमा मंदिर होगा। जिसमें संत रविदास कमल के फूल पर विराजेंगे। इसके अलावा इस मंदिर में संत रविदास के काशी से लेकर शुरू हुई देशभर की यात्रा को भी दिखाया जाएगा। मंदिर में संतों के जीवन से जुड़ी विविध माध्यमों को भी दर्शाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने किया था ऐलान, पीएम ने किया भूमिपूजन

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में संत रविदास का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमिपूजन कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर एक से डेढ़ साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

ये भी देखें: पीएम मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 12, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें