Rewa News: मध्य प्रदेश में खाद की सप्लाई को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उमरी स्थित खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को खाद और टोकन लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। केंद्र का गेट खोलने के दौरान किसानो ने दौड लगा दी। अचानक हुई भगदड़ के कारण कई महिलाएं और पुरुष जमीन पर गिरकर घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से उन्हे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
सुबह से लगी थी किसानों की भीड़
मौके पर मौजूद किसानों के अनुसार, रीवा के निजी महाविद्यालय परिसर में खाद वितरण और टोकन के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था होने से किसान भ्रमित हो गए। किसान खाद और टोकन लेने के लिए सुबह से ही गेट पर जमा होने लगे। इस दौरान किसानों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। सुबह से गेट बंद रहने के बाद जैसे ही अचानक गेट खोला गया, तो पहले अंदर जाने के लिए भगदड़ मच गई। इस दौरान किसान पहले टोकन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की करने लगे।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, हर ग्राम पंचायत में मिलेगी ये सुविधा
महिलाओं सहित कई लोग घायल
अचानक हुई भगदड़ की घटना के कारण मौके पर महिलाओं की चीख-पुकार गूंज उठी। इस दौरान कई महिलाएं भीड़ के बीच जमीन पर गिरकर घायल हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं मामले की जानकारी होने पर एडीएम सपना त्रिपाठी, एएसपी आरती सिंह, एसडीओपी उमेश प्रजापति सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस-प्रशासन किसानों को टोकन के साथ खाद वितरण की व्यवस्था संभाल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हुई हैं। वहीं, किसानों का आरोप है कि अव्यवस्थित प्रबंधन और अचानक गेट खोलने से यह स्थिति बनी।
यह भी पढ़ें- MP के रीवा में दर्दनाक हादसा, ऑटो पर पलटा सीमेंट भरा ट्रक, 7 की मौत