Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

MP Road Accident: अनूपपुर से प्रयागराज जा रही 40 यात्रियों से भरी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 25 घायल

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी के समीप अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 25 यात्री घायल हैं। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 16, 2022 14:34
Share :

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी के समीप अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 25 यात्री घायल हैं। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जबकि 8 गंभीर घायलों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस तरह हुई दुर्घटना

ये दुर्घटना गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच 30 में हुई है। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते बस क्रमांक एमपी 18 P 0699 उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही बस टिकुरी ओवरब्रिज के समीप पहुंची तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी है। जबरदस्त टक्कर में बस के चालक और एक यात्री की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं स्लीपर बस के अंदर सो रहे यात्री भी जद में आ गए है।

8 यात्रियों की हालत गंभीर

डायल 100 की सूचना के बाद थाने का अमला 108 एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे करीब 30 यात्रियों को बाहर निकालते हुए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बस चालक व यात्री को मृत घोषित कर दिया है। जबकि 28 लोगों में 8 गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया है। 20 घायलों को गंगेव में इलाज दिया जा रहा है। बस हादसे के बाद रीवा आर.टी.ओ. मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने गढ़ क्षेत्र के टिकुरी 32 में दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एम.पी. 18-P-0699 का तत्काल प्रभाव से फिटनेस निरस्त कर दिया है।

बता दें कि उक्त बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक एवं बीमा 8 अगस्त 2023 तक पाया गया है। परमिट 8 फरवरी 2023 तक जारी है। हालांकि ओवरलोडिंग सहित अन्य विषयों की जांच चल रही है।

ये है मृतकों और घायल यात्रियों की पहचान

पुलिस के मुताबिक बस हादसे में चालक रामराज 62 वर्ष निवासी बनारस यूपी और शहडोल निवासी रजक 25 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि घायलों में गुलन सिपथैन पति खुरसीद अहमद 30 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, शुभम जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल 29 वर्ष निवासी चाकघाट, रिगवाना पति फारूख अहमद 50 वर्ष निवासी प्रयागराज, अनिल द्विवेदी पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी 49 वर्ष निवासी चाकघाट, सुबेदार मौर्या पुत्र कालूराम मौर्या 40 वर्ष निवासी बदलापुर।

जबलपुर, शंकरलाल पुत्र तेरसू 60 वर्ष निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर पुत्र रनरकलहा 29 वर्ष निवासी लोत्तरा, तनुजा बेग पति सिरूद्दीन सिद्दीकी 36 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, रमेश गडरिया पुत्र दौलत प्रसाद 50 वर्ष निवासी भन्नी भामाराहा, अमन कुमार पुत्र मनोज कुमार 17 वर्ष निवासी हापुड़ यूपी।

रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद मुसा 21 वर्ष निवासी अकबरपुर पटना, संजय गुप्ता पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता 32 वर्ष निवासी अनूपपुर आदि शामिल है। दुर्घटना की शिकार एक महिला प्रयागराज रेफर हुई है। वहीं 8 यात्रियों की हालत नाजुक देख संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा है। मासूली घायलों को गंगेव सी.एच.सी में इलाज दिया जा रहा है।

First published on: Nov 16, 2022 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें