---विज्ञापन---

MP में NIA ने रतलाम में मारा छापा, सूफा के ट्रेनिंग को कब्जे में लिया, बड़े प्लानिंग की थी तैयारी

Ratlam News: रतलाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशद्रोही संगठन सूफा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। जहां से कई अहम सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि सूफा ने एक फॉर्म हाउस में ट्रेनिंग कैंप खोल रखा था। जिसमें बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। कार्रवाई के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 18, 2023 14:15
Share :
national investigation agency, nia, tamil nadu, thanjavur, nia special court, pfi
प्रतीकात्मक फोटो।

Ratlam News: रतलाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशद्रोही संगठन सूफा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। जहां से कई अहम सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि सूफा ने एक फॉर्म हाउस में ट्रेनिंग कैंप खोल रखा था। जिसमें बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। कार्रवाई के बाद सभी संपत्ति जब्त कर ली गई है।

बम बनाने की दी जाती थी ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि सूफा संगठन आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा हुआ था। यह संगठन जिहादी मानसिकता से जोड़ कर रतलाम के एक पोट्री फार्म में ट्रेनिंग करवाते थे। जो रतलाम से गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी इमरान के नाम पर है। बताया जा रहा है कि यहां बम बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी। जिसके बाद एनआईए ने किया ट्रेनिंग स्थल को कब्जे में ले लिया है।

---विज्ञापन---

बड़े हमले की थी तैयारी

बता दें कि मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से सूफा संगठन के सदस्य बम बनाने वाली सामग्री के साथ पकड़े गए थे। जिसमें मुख्य रूप से इमरान शामिल था। इमरान अपने फार्म हाउस का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए करता था। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि यह संगठन राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हमला करने की तैयारी में थे। लेकिन उसके पहले ही एनआईए को इस बात की भनक लग गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बड़ा सवाल यह भी है कि प्रदेश में इतनी बड़ी गतिविधि चल रही थी। लेकिन प्रदेश के इंटेलिजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस बात का खुलासा एनआईए की कार्रवाई के बाद हुआ था। बताया जा रहा है कि रतलाम के इस फॉर्म हाउस में लंबे समय से ट्रेनिंग चल रही थी।

---विज्ञापन---

2012 में हुई थी शुरुआत

बता दें कि रतलाम में सूफा संगठन की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। पहले इस संगठन में 40 से 45 युवा जुड़े थे। जिसके बाद धीरे-धीरे इस संगठन में युवाओं के जुड़ने की संख्या बढ़ने लगी। इस संगठन ने शुरुआत में अपना मकसद इस्लाम का प्रचार करना बताया था। लेकिन बाद में यह संगठन युवाओं को बहकाने का काम करने लगा। इस संगठन ने रतलाम में दो हत्याकांडों को भी अंजाम दिया था। फिलहाल एनआईए की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jul 18, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें