Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में 2 बड़े अपडेट सामने आए हैं। दरअसल, इंदौर में रह रहकर इस मामले की जांच कर रही शिलांग पुलिस की SIT ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी को 23 जून की देर रात को इंदौर से गिरफ्तार किया। शिलांग पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम शिलोम जेम्स बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हो सकता है।
कोर्ट में पेश होगा आठवां आरोपी
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी लोकेंद्र तोमर को आज कोर्ट में पेश करेंगे। पुलिस लोकेंद्र को आज ग्वालियर कोर्ट में पेश करेगी। शिलांग पुलिस कोर्ट से लोकेंद्र के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। पुलिस ने सोमवार को लोकेंद्र को गांधी नगर के NK प्लाजा से गिरफ्तार किया था। शिलांग पुलिस की सूचनापर क्राइमरब्रांचच ने लोकेंद्र को पकड़ा था। लोकेंद्र पर सोनम की पिस्टल और रुपयों से भरा बैग ठिकानेलगाने और ,साक्ष्य मिटाने का आरोप है।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Shillong Police arrested a property dealer, Shilom James, in connection with the murder of Raja Raghuvanshi. (23/06) pic.twitter.com/VA1WCD1YnV
— ANI (@ANI) June 24, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में रिक्शा ड्राइवर का बड़ा खुलासा, क्या है ट्रॉली बैग का रहस्य?
बड़ा खुलासा कर सकती है शिलांग पुलिस
दरअसल, राजा हत्या मामले में अभी तक ये सवाल बना हुआ है कि राजा को मारा क्यों गया है? अभी तक राजा की हत्या का मोटिव सामने नहीं आया है। शिलांग पुलिस सूत्रों की मानें तो अब जल्द ही शिलांग पुलिस राजा की हत्याकांड पर पड़े पर्दे हटाएगी। पुलिस ने सोनम और राज ने राजा की हत्या करने की बात जरूर कबूल की थी, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताया था। अब जल्द ही पुलिस राजा की हत्या का कारण बताएगी।