Raja Raghuvanshi Case: मध्यप्रदेश में इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में अब ज्योतिषाचार्य अजय दुबे की एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है। राजा रघुवंशी के परिवार से जुड़े पंडित अजय दुबे ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के समलैंगिक संबंध हो सकते हैं और इस हत्याकांड में 10 से 12 लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह दावा सोनम की कुंडली के विश्लेषण के आधार पर किया है। इसमें शनि की साढ़ेसाती और मंगलदशा का प्रभाव बताया गया है।
सोनम की कुंडली में है समलैंगिक योग
पंडित अजय दुबे के अनुसार, जब राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनके परिवार ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने राजा और सोनम की कुंडली का मिलान किया। सोनम की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और मंगलदशा का प्रभाव देखा गया, जो जिद्दी और स्वार्थी प्रवृत्ति का संकेत देता है।
उन्होंने बताया कि कुंडली विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि सोनम के पिछले दो साल से किसी लड़की के साथ समलैंगिक संबंध हो सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह लड़की, सोनम की सहेली होने के साथ ही इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है और जल्द ही उसका नाम सामने आ सकता है।
दुबे ने यह भी कहा कि राजा की कुंडली में ‘पत्नी घात’ का योग था, जिसके बारे में सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को पहले नहीं बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार ने कुंडली में मृत्युयोग की जानकारी छुपाकर धोखा दिया। दुबे का कहना है कि विवाह से पहले केवल गुण-दोष मिलान पर्याप्त नहीं है, बल्कि ज्योतिषीय योगों की गहन जांच जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
10 से 12 लोग हत्याकांड में हो सकते हैं शामिल
पंडित अजय दुबे ने राजा के शव मिलने के तुरंत बाद भविष्यवाणी की थी कि सोनम जिंदा है और उत्तर दिशा में है, जो बाद में सही साबित हुई, क्योंकि सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस हत्याकांड में 10 से 12 लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें दो महिलाएं हैं। अब तक मेघालय पुलिस ने सोनम, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह, और तीन सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। दुबे का कहना है कि अभी एक और महिला और दो पुरुष आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
23 मई को हुई थी राजा की हत्या
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। उनका शव 2 जून को शिलांग के वेइसाडोंग वॉटरफॉल के पास एक खाई में मिला।
पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया और विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। सोनम ने हत्या के बाद खुद को लापता बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गाजीपुर में गिरफ्तार कर लिया।
राजा के परिवार ने की नार्को टेस्ट कराने की मांग
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम, उसके माता-पिता और भाई गोविंद का नार्को-एनालिसिस टेस्ट की मांग की है। उनका कहना है कि इस साजिश में और लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने राजा की तेरहवीं में शामिल होकर माफी मांगी थी, लेकिन राजा के परिवार ने उनसे दूरी बनाए रखी।