---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘मुझे दर्द शुरू हो गया, अब भेजिए हेलीकॉप्टर’, प्रेग्नेंट लीला साहू ने बीजेपी सांसद से की मांग, वीडियो हुआ था वायरल

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गर्भवती महिला लीला साहू ने अपने गांव की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए वीडियो जारी कर सरकार से मदद मांगी। वीडियो वायरल होने पर सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि डिलीवरी डेट बताओ, हम हेलीकॉप्टर भेज देंगे। अब महिला ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि पीड़ा शुरू हो गई है, कृपया हेलीकॉप्टर भेजिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 22, 2025 20:03
Sidhi Leela Sahu
सीधी की लीला साहू ने सांसद से की हेलीकॉप्टर की मांग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के सीधी में एक महिला ने अपने गांव की टूटी सड़क बनवाने के लिए सांसद और सरकार से मांग की, तो उसे चौंकाने वाला जवाब मिला। महिला का कहना है कि गांव की सड़क टूटी हुई है, और अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं, गांव में कई महिलाएं गर्भवती हैं, अगर उन्हें अस्पताल जाना पड़ा तो सड़क ही नहीं है। महिला का वीडियो वायरल हुआ तो सांसद ने अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा था कि डिलीवरी डेट बताएं, हम उठवा लेंगे।अब महिला ने कहा है कि सांसद जी, हेलीकॉप्टर भेजिए, अब हमें पीड़ा शुरू हो गई है।

गर्भवती महिला लीला साहू ने वीडियो बनाकर अपने गांव की सड़क बनाए जाने की मांग उठाई थी। जब उनका वीडियो वायरल हुआ, तो बात सांसद तक पहुंच गई। सीधी से सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, हर इलाके में आशा कार्यकर्ता हैं। अगर समस्या है, तो अस्पताल में भर्ती हो जाओ। डिलीवरी की एक डेट होती है, उससे पहले उठवा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि आज मोहन यादव की सरकार है, जरूरत पड़ती है तो हम हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से मरीज को इलाज के लिए भेजते हैं।

---विज्ञापन---

अब लीला साहू ने कहा- सांसद जी, भेजिए हेलीकॉप्टर

लीला साहू ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि हमें कल से ही दर्द शुरू हो गया है। सांसद जी ने कहा था कि हेलीकॉप्टर भेजेंगे। अब जरूरत आ गई है, प्लीज हमें उठवा लीजिए। सीधी जाने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। सड़क खराब है, कोई गाड़ी यहां आ नहीं रही है। ऐसे में अब हमें उठवाने का कष्ट करें, हेलीकॉप्टर भेज दीजिए।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

सड़क निर्माण शुरू

वहीं, स्थानीय कांग्रेस नेता का दावा है कि अब उन्होंने अपने निजी खर्च से लीला साहू के गांव की सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। सड़क बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने इसको लेकर सरकार पर हमला भी बोला है। सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता अजय सिंह विधायक हैं।

यह भी पढ़ें : कौन हैं MP के सांसद राजेश मिश्रा और PWD मंत्री? जिन्होंने गर्भवती महिला की मांग पर दिए विवादित बयान

उनका कहना है कि लीला साहू के गांव में बन रही सड़क का निर्माण उन्होंने अपने निजी खर्च से शुरू कराया है। सोशल मीडिया पर अजय सिंह ने लिखा कि क्षेत्र में लंबे समय से सड़क से जुड़ी समस्या बनी हुई है। लगातार मीडिया के माध्यम से समस्या उठाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब सरकार आंख मूंद कर बैठी हो, तो खुद ही समाधान ढूंढ़ना होता है। प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो जाए।

First published on: Jul 22, 2025 08:03 PM

संबंधित खबरें