Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की जमकर तारीफ की, पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की बात सुनती है, क्योंकि भारत में स्किल कैपिटल का सामर्थ्य है। पीएम ने कहा कि आज भारत में काम करने के लिए जज्बा और ईमानदारी दोनों है। इस दौरान पीएम ने इंदौर को स्वच्छता और स्वाद की राजधानी बताया।
इंदौर दुनिया में लाजवाब
पीएम मोदी ने इंदौर और यहां के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पीएम ने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इंदौर केवल एक शहर नहीं है बल्कि इंदौर का एक दौर है। जो समय से आगे चलता है, क्योंकि इंदौर अपने आप में एक पूरी विरासत को समेटे हुए हैं।’
इंदौर स्वाद राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी बताया, पीएम ने कहा कि इंदौर केवल स्वच्छता की राजधानी नहीं है, बल्कि स्वाद की भी राजधानी है, क्योंकि इंदौर में नमकीन, साबूदाने की खिचड़ी, समोसे, कचौरी, शिकंजी सबके कुछ है, जो इन्हें एक बार देख लेता है, उसके मुंह में पानी आ जाता है और जिसने इन्हें चख लिया उसने कही और मुड़कर नहीं देखा। इंदौर हर तरह से लाजवाब है। ‘
पीएम मोदी ने इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि इंदौर की 56 दुकान तो अपने आप में बहुत प्रसिद्ध है, जबकि यहां का सराफा तो और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। यहां हर वो खासियत है, जिसे देखना चाहिए, इसलिए लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की भी राजधानी कहते हैं।’
बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह इंदौर पहुंचे थे, वह करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रुके इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए दूसरे देशों के राष्ट्रपतियों से भी मुलाकात की वहीं प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया। जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
(Ultram)