PM Modi in Rewa: रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पहुंच गए हैं। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के वरिष्ट नेताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले सीएम शिवराज ने रीवा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
पीएम मोदी ने रीवा को एयरपोर्ट की सौगात दी है। जिसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।
गांवों में बसती है भारत की आत्मा
पंचायती राज सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहले की सरकारों ने पंचायतों के साथ भेदभाव किया है। लेकिन हमारी सरकार पंचायतों को सशक्त कर रही है। क्योंकि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। 2014 से पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 70 हजार करोड़ से भी कम था। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद अनुदान को 70 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का किया है।
सूर्य का उदय हुआ है: सीएम शिवराज
पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ‘आज फिर मध्यप्रदेश के सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर अनेकों सौगातें लेकर मध्यप्रदेश की धरा रीवा पर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की धरती पर बहुत-बहुत स्वागत है।’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री अनेकों सौगातें लेकर आ रहे हैं, 4 लाख 11 हजार हितग्रहियों को गृह प्रवेशम कराएंगे, स्वामित्व के अधिकार पत्र का प्रदाय करेंगे, सवा करोड़ अधिकार पत्र हितग्राहियों को सौंपेंगे, 7 हजार 853 करोड रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
अब तक 57 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचा चुके हैं, 2300 करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित करेंगे, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। रीवा से सीधे ट्रेनों के माध्यम से नागपुर से जुड़ेगा, 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।’