PM Modi In Chhattarpur Madhya Pradesh : पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे। उन्होंने छतरपुर के बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-पाठ की और बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्रीबागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। मैं इस पुनीत कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें : ’21 मिलियन डॉलर कहां गए?’, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन का मिलेगा आशीर्वाद : PM
उन्होंने आगे कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानी अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
#WATCH | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, “In a very short time, I have had the good fortune of visiting Bundelkhand, the land of heroes, for the second time and this time I have received a call from Balaji. It is the grace of Lord Hanuman that… pic.twitter.com/gybGArNJwL
— ANI (@ANI) February 23, 2025
नेताओं का एक वर्ग धर्म का मखौल उड़ाता है : प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।
ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद-योग का विज्ञान दिया : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये किचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है। हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम… ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
महाकुंभ पर क्या बोले पीएम मोदी?
उन्होंने कहा कि हम आजकल देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ। इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।
एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स भी जुटे हुए हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स, हजारों स्वयंसेवक स्वतः स्फूर्त भाव से, समर्पित और सेवाभाव से इसमें लगे हुए हैं। जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं वो इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। ऐसे ही भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल भी हमारे धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। और, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य।
यह भी पढ़ें : मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कैसी हो? पीएम मोदी की बैठक के बाद कांग्रेस ने बताया अपना स्टैंड
प्रधानमंत्री ने बजट का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।