---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे थे। जबकि इसी महीन में पीएम दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा आने वाले हैं। जहां वह पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे। रीवा आएंगे […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Apr 5, 2023 16:46
Narendra Modi, rozgar mela, rozgar mela news

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे थे। जबकि इसी महीन में पीएम दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा आने वाले हैं। जहां वह पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे।

रीवा आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य अंचल के रीवा आएंगे। पीएम का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी पुष्टि पहले ही कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

पहले भोपाल में होना था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम पहले राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया जाएगा। जहां पीएम मोदी पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच से उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले ये कार्यक्रम भोपाल में होने वाला था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को विंध्य की धरती पर होगा।

विंध्य पर बीजेपी का फोकस

दरअसल, विंध्य पर बीजेपी का फोकस बना हुआ है। 2018 के चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश के सभी अंचलों में नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन 2013 के मुकाबले केवल विंध्य में बीजेपी को 2018 में फायदा मिला था। विंध्य अंचल की 31 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 26 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिली थी। ऐसे में विंध्य में बीजेपी खुद को मजबूत बनाए रखना चाहती है। यही वजह है कि पीएम मोदी का रीवा दौरा राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 05, 2023 04:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.