PM Modi In MP: शिवराज सरकार ने 100 करोड़ रुपए की लागत से भव्य संतरविदास मंदिर बनाने की घोषणा की थी। जिसका भूमिपूजन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर आएंगे। जिसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
25 जुलाई से शुरू होगा अभियान
दरअसल, सागर में आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भव्य संत रविदास मंदिर बनाने का ऐलान किया था। खास बात यह है कि इस मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल संग्रहण के साथ जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 25 जुलाई से होगी।
187 विधानसभा से गुजरेगा रथ
संत रविदास मंदिर के निर्माण के लिए जल संग्रहण और मिट्टी एकत्रित करने के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में में 187 विधानसभा क्षेत्रों से एक रथ गुजरेगा। 25 जुलाई से शुरु हुआ यह अभियान 12 अगस्त को सागर में खत्म होगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।
एससी वर्ग को साधने की तैयारी
दरअसल, बुंदेलखंड अंचल में चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस एससी वर्ग को साधने की तैयारियों में जुटी है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आएंगे। जबकि 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर में सभा करेंगे। यानि दोनों पार्टियों का यहां फोकस बना हुआ है।
बुंदेलखंड के सियासी समीकरण
बता दें कि बुंदेलखंड अंचल में एससी वर्ग चुनावी समर में अहम भूमिका निभाता है। बुंदेलखंड अंचल में एससी वर्ग के करीब 22 प्रतिशत मतदाता हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड की 26 सीटों में से 15 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। एक-एक सीट पर बसपा और सपा को जीत मिली थी। जबकि 2013 के विधानसभा में बीजेपी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि कांग्रेस को 4 सीटें ही मिली थी। इस तरह से 2018 में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था।