PM Modi on Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्ष की बैठक को लेकर तंज कसा है। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अपने पटना आवास पर बुलाई गई बैठक में भाग लेने वाले विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे विपक्षी दल… ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ… उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।
आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी
ये सारे विपक्षी दल… ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक 'फोटो ऑप' कार्यक्रम हुआ… उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के… pic.twitter.com/PEcFgBwYAU— BJP (@BJP4India) June 27, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बोला जोरदार हमला
पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए रैली कर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले, उनके (विपक्ष) द्वारा एक फोटो सेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जब आप फोटो देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि फोटो में दिख रहा हर शख्स 20 लाख करोड़ (20,000 अरब) रुपये के घोटाले का गारंटी है. अकेले कांग्रेस ने लाखों करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग केवल अपनी पार्टी के लिए जीते हैं। वे केवल अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन और कट मनी से हिस्सा मिलता है। उन्होंने यह रास्ता इसलिए चुना है क्योंकि उन्हें कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है और इसीलिए इनकी अगर कोई गारंटी है तो वो है- घोटालों की गारंटी
आज मैं भी आपको एक गारंटी देना चाहता हूं-
अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है… और यह गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी।
हर चोर-लूटेरे पर… pic.twitter.com/7P0sBpOIlH
— BJP (@BJP4India) June 27, 2023
पीएम बोले- देश को तय करना है कि क्या वे इस गारंटी को स्वीकार करेंगे
प्रधानमंत्री ने भोपाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को तय करना है कि क्या वह इस गारंटी को स्वीकार करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं भी आपको एक गारंटी देना चाहता हूं- अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है… और यह गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है… देश को लूटा है उसका हिसाब तो हो कर ही रहेगा। जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तो इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।
पटना में 4 घंटे तक चली थी 15 विपक्षी दलों की बैठक
पीएम मोदी का बयान तब आया जब 23 जून को 15 विपक्षी दलों ने पटना में चार घंटे से अधिक लंबी बैठक की थी। बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए अगला लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का संकल्प लिया था।
ऐसा कहा जाता है कि विपक्ष की बैठक का लक्ष्य कम से कम 450 सीटों पर भाजपा के खिलाफ एक आम उम्मीदवार को सुनिश्चित करना है, जिसे नीतीश ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए संभावित स्थानों के रूप में पहले ही पहचान लिया है।