MP News: मध्य प्रदेश को 10 मई को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। खास बात यह है कि यह सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। पीएम मोदी 10 मई को देश की दूसरी और मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सांची बनेगी सोलर सिटी
दरअसल, मध्य प्रदेश का पर्यटन केंद्र सांची 10 मई को देश की दूसरी सोलर सिटी बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को वर्चुअली सोलर सिटी का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके लिए कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सांची में सौर ऊर्जा से 7.3 मेगावाट बिजली का किया उत्पादन किया जाएगा।
सौर उर्जा से जलेगी बिजली
सांची के पास नागौरी में पांच मेगावाट के सब स्टेशन में बारह सोलर पैनल लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा गार्डन लाइट हाइलाइट सौर पेयजल लोग परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक जनरेटर्स भी स्थापित किए जा रहे हैं। जबकि घरों में जितनी बिजली की क्षमता है उतनी कैपेसिटी से ज्यादा की सोलर रूफ टॉप उपलब्ध कराए गए हैं। ताकि बिजली पूरी तरह से जले। इसके अलावा घर बाजार सड़के सरकारी प्राइवेट दफ्तर भी सौर उर्जा से ही रौशन होंगे।
भोपाल से 48 किलोमीटर दूर है सांची
खास बात यह है कि सांची पर्यटन स्थल है, जो राजधानी भोपाल से महज 48 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में यहां पर्यटकों का आना-जाना खूब होता है। यहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। ओडिशा का कोणार्क पहला ऐसा शहर है, जो पूरी तरह से सोलर सिटी बन रहा है, इसके बाद सांची का नंबर आएगा जहां पूरी तरह से सोलर सिटी होगी। इस प्रोजेक्ट पर 75 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया गया था। जिसके तहत ही सांची में सोलर सिटी बनाने का काम किया गया है।