Pandokhar Sarkar: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में भले ही अभी विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों को वक्त बचा है। लेकिन नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिए हो चुके हैं। राज्य में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता के वोट से ही किसी भी उम्मीदवार की जीत तय होगी, लेकिन इस बीच पंडोखर सरकार ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
पूर्व विधायक के जीत की भविष्यवाणी
दरअसल, गुरुशरण महाराज यानि पंडोखर सरकार ने कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। पंडोखर सरकार ने पर्चा बनाकर कांग्रेस के पूर्व विधायक की विधानसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत कटारे को जीत मिलेगी। जैसे ही बाबा ने यह भविष्यवाणी की तो उनके समर्थक झूम उठे।
आज मध्यप्रदेश के दतिया जिले में विश्व प्रसिद्ध पण्डोखर धाम पीठ में पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।@OfficeOfKNath @digvijaya_28 @sajjanvermaINC @inc_jpagarwal @MPArunYadav @DrSTripathi_JHS pic.twitter.com/0x9Tru9THr
— Hemant Satyadev Katare (@HemantKatareMP) April 5, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जिसमें दतिया के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा जिन्हें पंडोखर सरकार के नाम से जाना जाता है नजर आ रहे हैं। इसी दरबार में अटेर से रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ हाजिरी लगाने पहुंचे। ये जानने पहुंचे कि वो इस चुनाव में जीतेंगे या नहीं।
इसी दौरान पंडोखर सरकार से एक शख्स ने हेमंत कटारे को बड़ा भाई बताते हुए मंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई। जिसके बाद पंडोखर सरकार ने पर्चा पर लिखा हुआ बताया कि हेमंत कटारे फिर से विधायक बनेंगे भविष्य में आशीर्वाद है। जिसके बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और हेमंत कटारे मंच पर पहुंचे और हेमंत कटारे ने पंडोखर सरकार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
उपचुनाव में मिली थी हार
दरअसल, 2 साल हुए पहले हुए मेहगांव विधानसभा के उप चुनाव में शिवराज सरकार के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने हेमंत कटारे को हरा दिया था। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कटारे को अटेर विधानसभा सीट पर शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया ने हराया था। हेमंत मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता सत्यदेव कटारे के बेटे हैं। सत्यदेव कटारे का नेता प्रतिपक्ष रहते हुए निधन हो गया था। जिसके बाद अटेर सीट पर उपचुनाव में हेमंत कटारे ने जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले दो चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।