---विज्ञापन---

NRI Conference Madhya Pradesh: NRI सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, सुबह 10 पहुंचेंगे इंदौर

NRI Conference Madhya Pradesh: देश के सबसे साफ शहर इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की रविवार से शुरुआत हुई। सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर और सीएम शिवराज ने की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन में भाग लेने इंदौर पहुंचेंगे। पीएम 9 जनवरी को सुबह 10 बजे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 9, 2023 11:18
Share :
pm modi
pm modi

NRI Conference Madhya Pradesh: देश के सबसे साफ शहर इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की रविवार से शुरुआत हुई। सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर और सीएम शिवराज ने की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन में भाग लेने इंदौर पहुंचेंगे। पीएम 9 जनवरी को सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे।

और पढ़िए –Pravasi Bhartiya Sammelan 2023 Live: PM मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे इंदौर, सूरीनामा और गुयाना के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

---विज्ञापन---

करीब चार घंटे इंदौर में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे इंदौर आएंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दो देशों के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का स्वागत करेंगे, इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स से भी पीएम मोदी मिलेंगे।

और पढ़िए –सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला बोले- अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना की स्थिति बेहतर

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई है, उन्होंने लिखा कि ‘9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जीवंत शहर इंदौर में होने की आशा है। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।’ वहीं पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंदौर शहर भी आतुर है।

पीएम के स्वागत के लिए इंदौर तैयार

पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंदौर में भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, शहर में पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं, वहीं शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है। बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा, जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश की ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट भी दो दिनों तक मध्य प्रदेश में भी ही चलेगी, इसमें में भी पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 08, 2023 11:28 PM
संबंधित खबरें