Pravasi Bhartiya Sammelan 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे। पीएम मोदी इंदौर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के लिए 9 जनवरी को इंदौर जा रहा हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है।”
और पढ़िए –Jharkhand News : राष्ट्रीय तीरंदाज चाय बेच चुका रही धनुष का लोन, जानिए पूरा मामला
करीब चार घंटे इंदौर में रहेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दो देशों के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का स्वागत करेंगे, इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स से भी पीएम मोदी मिलेंगे।
Pravasi Bhartiya Sammelan 2023, Live Updates:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यवसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती हैं, भारत ने यह करके दिखाया है। पीएम ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा PM ने कहा कि इंदौर अद्भुत है। इंदौर समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।
- पीएम ने आगे कहा कि इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी …जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका। जिसने इन्हें चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा। 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी अपने देश जाकर बताना नहीं भूलेंगे।
- पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय मेक इन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के लोगों की एक कॉमन तस्वीर दिखती है, तो वासुदेव कुटुम्बकम की भावना उसके साक्षात दर्शन कराती है।
- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू।
Addressing the Pravasi Bharatiya Divas Convention in Indore. The Indian diaspora has distinguished itself all over the world. https://t.co/gQE1KYZIze
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया।
- सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी बोले कि आज भारत में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाने जाने वाले और स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में विकसित इंदौर और खूबसूरत एमपी की धरती पर पैर रखना मेरा सौभाग्य है।
Today, it is my great privilege to set foot on the soil of mesmerising Indore and beautiful MP, known as the cleanest city in India & evolving as one of the smart cities, to speak as your Spl Guest of Honour at this august Pravasi Divas: Pres of Suriname, Chandrikapersad Santokhi pic.twitter.com/KWKBRVubLE
— ANI (@ANI) January 9, 2023
- सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदी में बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया।
#WATCH | Indore, MP: President of Suriname, Chandrikapersad Santokhi greets PM Narendra Modi in Hindi as he addresses the 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention in Indore.
He also expresses condolences over the demise of the Prime Minister's mother. pic.twitter.com/9SpMmBs2sv
— ANI (@ANI) January 9, 2023
- देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के रूप में जश्न के मूड में है। इस कार्यक्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
#WATCH | Indore, MP: The cleanest city in the country in celebration mood as 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention is being held here
PM Narendra Modi will also attend the event today. pic.twitter.com/A66ZAcTiz1
— ANI (@ANI) January 9, 2023
चार साल के अंतराल के बाद हो रहा आयोजन
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार चार साल के अंतराल पर प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इस तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। ये सम्मेलन सरकार को प्रवासी भारतीयों से जुड़ने और डायस्पोरा में संवाद और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच देता है।
और पढ़िए –Bihar News: इंडिगो की फ्लाइट में नशे की हालत में हंगामा, दो यात्रियों को किया गया गिरफ्तार
इस साल सम्मेलन का विषय ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है। बता दें कि 70 देशों के 3,500 से अधिक सदस्यों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन (पीबीडी) सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय युवाओं की प्रशंसा की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भारत को दुनिया से जोड़ने के लिए भारत के युवाओं की सराहना की। विदेश मंत्री ने कहा, “चाहे वह प्रौद्योगिकी का स्टार्टअप हो, युवा पीढ़ी भारत को दुनिया से जोड़ने में सबसे आगे हैं। हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिकतम करना है। हम ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है। मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के 34 मिलियन लोगों के साथ देश का रिश्ता “हमें यहां लाता है। कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच यह संबंध बहुत स्पष्ट था। हमने पीआईओ से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को पहचाना। सभी परीक्षणों के परिणामस्वरूप हमारा बंधन और भी मजबूत हो गया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें