Nawazuddin Siddiqui: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म ‘जोगी रा सारा रा रा’ का प्रमोशन करने के लिए इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनके साथ फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मौजूद रही।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म ‘जोगी रा सारा रा रा’ में उन्होंने जो किरदार निभाया है, वो फिल्म में जुगाड़ के नए-नए तरीके अपनाता है, इसमें वे नेहा शर्मा की शादी करवाने और फिर रिश्ता तुड़वाने के लिए जुगाड़ लगाते हैं।
असल जिंदगी में जुगाड़ू नहीं
नवाजुद्दीन ने कहा कि फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक कॉमेडी है। लेकिन मैं असल जिंदगी में वे जुगाड़ू नहीं है, लेकिन मुंबई आने के लिए मैंने जुगाड़ किया था, यही नहीं कल रात को जब मेरा जूता फट गया तभी मैंने जुगाड़ करके उसे स्टिच करवाया, कुछ लोगों ने कहा, क्या आपके पास पैसे हैं नहीं है, नए जूते ले लो लेकिन मैंने कहा चल जाएगा यही। इसलिए में जुगाड़ से आया।
पॉलिटिक्स में आने का जुगाड़ नहीं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ‘मेरा पॉलिटिक्स में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं है, हालांकि ऐसा होता है जुगाड़ की सरकार वाली बात सही है। अगर कहीं पॉलिटिक्स में मेरे आने का कोई जुगाड़ कर भी रहा होगा तो मैं खुद उस जुगाड़ का बिगाड़ कर दूंगा।’
वहीं बिहार में राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा शर्मा ने राजनीति की बजाय फिल्म करियर को चुनने के सवाल पर कहा राजनीति में मेरे पिता को मैंने देखा है, बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है, यह बहुत मुश्किल काम है, वह बहुत अच्छा कर रहे हैं, उनको मैं जितना सपोर्ट कर सकती हूं करती हूं। एक्टिंग बाय चांस शुरू हुई कॉलेज के दौरान मुझे यह मौका मिला था।’
यह फिल्म थी करियर का टर्निंग प्वाइंट
वहीं नवाजुद्दीन ने अपने करियर की टर्निग प्वाइंट फिल्म भी बताई। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म के लिहाज से मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट गैंग ऑफ वासेपुर था और लाइफ के टर्निंग प्वाइंट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शुरू हुआ। नवाजुद्दीन ने कहा रमन राघव और आने वाली फिल्म हड्डी ठेकेदार मेरे लिए ऐसे रहे हैं जिनसे मेरे लिए बाहर निकलना मुश्किल था, हड्डी आने वाली फिल्म है जिसमें में ट्रांसजेंडर का रोल कर रहा हूं इस किरदार से निकलने के लिए मैंने फिल्मों से गैप लिया और अपने दोस्तों की गालियां भी खाई।