MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी जमकर हो रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर घेरा है।
किसान कर्जमाफी साबित करें कमलनाथ: नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘कांग्रेस किसान कर्जमाफी की बात करती है, लेकिन कमलनाथ एक किसान को लाकर खड़ा कर दें जिसका कर्ज़ माफ हुआ हो तो मैं खुद कमलनाथ जी को माला पहनाऊंगा। क्योंकि कांग्रेस ने 15 महीने में कुछ भी नहीं किया, सबसे बुराई की बात ये है कि आज भी जनता को गुमराह करते हैं कि किसानों के कर्ज माफ कर दिए। दस दिन के अंदर दो लाख किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी। लेकिन जब मंच से बोलते हैं कि किसानों के कर्ज माफ हुए तो किसान आपस में बात करते हैं की तेरा हुआ क्या तेरा हुआ क्या, लेकिन सब बोलते हैं मेरा तो कुछ भी कभी नहीं हुआ।’
लोगों को उकसा रहे हैं
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘झूठ बोलने से ही कांग्रेस के खिलाफ वातावरण बनता है, ये जानबूझ के लोगों को उकसा रहे है। इन्होंने नौ जवानों के लिए कहा था पेट्रोल की कीमत कम करेंगे बल्कि उल्टा कीमत बढ़ा दी थी। इस तरह का जो जो उन्होंने बोला है ये कितना ही वोट वचन करें कुछ नहीं होगा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में मात्र एक एक सीट मिली, मध्य प्रदेश में भी यही हाल होगा।’
वहीं विश्व धरोहर दिवस के बहाने भी नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘हमारी विरासत सदियों पुरानी है हमारी संस्कृति भी सदियों पुरानी है, हम कोई कांग्रेस की तरह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे देंगे। कि राम सेतु है ही नहीं, राम रावण युद्ध हुआ ही नहीं, रामायण काल्पनिक है। उसी को जब नासा के वैज्ञानिकों ने कह दिया कि राम सेतु है, सारे लोगों ने मान लिय फिर कांग्रेसियों ने भी मान लिया ये ही कांग्रेस की मानसिकता है। हमारे यहां तो ओरछा के रामराजा के यहां विरासत निकलकर आयी है, मध्य प्रदेश में कई ऐसी धरोहरें अभी जीवित है।’