MP Politics: मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के एक बयान से सियासत गर्मा गई है। दिग्विजय सिंह ने कल बयान दिया था कि बीजेपी के सात नेता मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए सूट सिलवाकर बैठे हैं। उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी के नेता लगातार उन पर पलटवार कर रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।
मैं कभी सीएम की लाईन में नहीं रहा
नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि दिग्विजय सिंह ने आपको मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है, जिस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘मैं कभी सीएम की लाईन में नहीं रहा, आगे भी मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। जो जिम्मेदारी मिलती है उस पर काम करता हूं।’
मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। इसलिए किसने कोर्ट सिलवाया है किसने नहीं मुझे इसकी जानकारी नहीं है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस पर काम कर रहा हूं।’ बता दें कि दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि 7 नेता कमर कसे हैं, सूट सिलवाए बैठे हैं कब मौका मिल जाए? लेकिन CM की शपथ तो कमलनाथ ही लेंगे।
वीडी शर्मा ने भी साधा निशाना
वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘2003 तक मिस्टर बंटाधार ने मध्य प्रदेश को गर्त में डाल दिया था, बीजेपी कैडरबेस्ड पार्टी है, यहां पर बूथ का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है आप अपनी चिंता करिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अपने बेटों की चिंता है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है।’