---विज्ञापन---

मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस 4 लोगों की हत्या करने वाले RPF जवान का निकला MP कनेक्शन, पड़ोसियों ने दी अहम जानकारी

Mumbai Jaipur Express Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग कर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरपीएफ जवान चेतन कुमार जाट का मध्य प्रदेश से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 10 साल पहले रतलाम में रहता था। जहां उसके पड़ोसियों ने उसके बारे में अहम जानकारी दी है। पिता की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 1, 2023 11:04
Share :
mumbai jaipur
mumbai jaipur express rpf jawan

Mumbai Jaipur Express Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग कर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरपीएफ जवान चेतन कुमार जाट का मध्य प्रदेश से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 10 साल पहले रतलाम में रहता था। जहां उसके पड़ोसियों ने उसके बारे में अहम जानकारी दी है।

पिता की जगह मिली थी नौकरी

दरअसल, आरपीएफ जवान चेतन चौधरी के पिता बच्चू सिंह रतलाम में तैनात थे। ऐसे में चेतन ने 10वीं तक की पढ़ाई रतलाम से ही की थी। 2009 में पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी मिली थी। रतलाम में रहने वाले उसके पड़ोसियों ने बताया कि वह बचपन से ही अग्रेसिव नेचर का था। 2011-12 तक उनका परिवार यहां रहा था। लेकिन बाद में वह यहां का मकान बेचकर मथुरा में रहने चले गए थे।

चेतन को था फुटबॉल का शौक

पड़ोसियों ने बताया कि चेतन फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था। वह रेलवे की ओर से भी फुटबॉल खेलता था। लेकिन सोमवार को जब पुलिस उसके पुराने घर पर पहुंची तो पूरा मामला सामने आया। इस दौरान पुलिस ने चेतन के पड़ोसियों से उसके बारे में पूछताछ की थी। रतलाम पुलिस का कहना कि चेतन के बारे में जो जानकारी जुटाई गई है, उसमें कई अहम बातें सामने आई है। बता दें कि आरोपी की शादी भी हो चुकी है, जहां उसका आठ साल का बेटा और छह साल की एक बेटी भी है।

ट्रेन में चार लोगों की थी हत्या

दरअसल, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में 31 जुलाई को आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन कुमार जाट ने अपनी राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर टीकाराम मीणा के अलावा तीन पैसेंजर्स को गोली मार दी थी। जिससे चारों की मौत हो गई। घटना के बाद मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरोपी को उसकी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना के बाद जांच कमेटी गठित की गई है।

First published on: Aug 01, 2023 11:04 AM
संबंधित खबरें