---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज से बदल सकता है मौसम, ठंड से राहत के बीच हो सकती है हल्की बारिश

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ठंड से थोड़ी सी राहत मिल सकती है। क्योंकि अधिकतर शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 21, 2023 15:21
Share :
Weather Today
Weather Today

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ठंड से थोड़ी सी राहत मिल सकती है। क्योंकि अधिकतर शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जरूर जताई है। विंध्य अंचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई है। जिससे रीवा, सतना सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहा।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, क्योंकि ईरान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, जिसका असर प्रदेश के कुछ जिलों में भी पड़ने की संभावना है, 21 जनवरी से प्रदेश बुंदेलखंड और विंध्य सहित कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल में भी बारिश होने की पूरी संभावना है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –EPFO Pension: अब इन लोगों को मिलेगी हर महीने 3 हजार रुपये मासिक पेंशन! डिटेल्स देखें

फिलहाल ठंड से राहत

वहीं बात अगर मध्य प्रदेश में ठंड से राहत की जाए तो प्रदेश में फिलहाल ठंड से कुछ राहत मिली है। क्योंकि अधिकतर जिलों में बीते 24 घंटे में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, जिससे ठंड का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। हालांकि सुबह के वक्त आज भी सर्दी का सितम देखने को मिला, नौगांव, छतरपुर सहित ग्वालियर-चंबल के सभी जिलों में तापमान 4 डिग्री के आसपास रहा, जिससे यहां ठंड का जोरदार असर नजर आया है।

---विज्ञापन---

इस हफ्ते रह सकती है ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी अच्छी ठंड रहने की पूरी संभावना है, हालांकि फरवरी के पहले सप्ताह के बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे ठंड का असर कम होना शुरू होगा। लेकिन अभी जिस तरह का मौसम मध्य प्रदेश में बन रहा है, उससे प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की पूरी संभावना है। फिलहाल प्रदेश को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 21, 2023 12:09 PM
संबंधित खबरें