MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते एक हफ्ते से तेज गर्मी का दौर जारी था, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से भी पार हो गया था। लेकिन अब प्रदेश में एक बार फिर से बदलाव आया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश भर में एक हफ्ते से पड़ रही गर्मी के बाद अब बारिश-आंधी का दौर फिर शुरू हो गया है। कल देर शाम राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़ में भी बारिश हुई। इसी तरह सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी दोपहर बाद बादल बरसे।
तापमान में गिरावट
मौसम में हुए बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि दिन में गर्मी और चिपचिपी का दौर जारी है, वहीं तेजी से बार-बार बदल रहे मौसम से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगामी दिनों में तापमान एक-दो डिग्री की गिरावट और भी हो सकती है, जबकि कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिनमें राजधानी भोपाल सहित सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन और सागर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ लोकल एक सिस्टम भी एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।