MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिए हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में इसी तरह से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में तेज बारिश
मानसून अब एमपी में एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, देवास, धार, गुना और उज्जैन में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी है।
भोपाल में बारिश जारी
इसी तरह दमोह, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर और राजगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में भी बारिश का दौर जारी है। जबकि कल भी कल राजधानी भोपाल में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
तापमान में गिरावट
वहीं लगातार बारिश और फुहारों के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई है। दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे 27.2 डिग्री पर आ गया है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। गर्मी और उमस का दौर लगभग अब सभी जिलों से खत्म हो गया है। तेज बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर जिले में हुई है। यहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। इसके अलावा महाकौशल के जिलों में भी तेज बारिश का दौर जारी है।