MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानिया बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो से तीन दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश का नौगांव सबसे ज्यादा ठंडा रहा यहां तापमान 2 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। प्रदेश के 43 जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 10 से 5 डिग्री के बीच है, जबकि ग्वालियर चंबल में भी ठंड ने कहर मचा रखा है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठंड बढ़ी है। प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, नौगांव में पारा 2 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। दतिया में पारा -2.1 , नौगाँव में 2.3 , ग्वालियर में 2.5 रहा। जबकि प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
#ColdWave की संभावना, यलो अलर्ट जारी
—
प्रदेश के उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में शीतलहर का अनुमान है। @Indiametdept
#WeatherUpdate #JansamparkMP pic.twitter.com/QO2t0v5WlJ---विज्ञापन---— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 17, 2023
प्रदेश में कोल्ड डे
लगातार पड़ रही ठंड से दिनभर लोग धूप में खड़े नजर आए, वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोल्ड डे रहने की संभावना जताई है। कई जगहों पर प्रदेश में कोल्ड डे रहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। क्योंकि अब दिन में भी हवा में ठिठुरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही है, उत्तर में बर्फबारी के कारण अभी दो-तीन दिन और सर्दी का दौर इसी तरह से जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में ही सुबह का पारा लुढ़ककर 7 डिग्री पहुंच गया।
और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में लौटी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी भीषण सर्दी
ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक ठंड ने मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 15 साल बाद जनवरी के महीने में इस तरह के कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में असर के कारण इस बार किसानों की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि लगातार पड़ रही सर्दी के चलते पाला पड़ता है तो उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वहीं लगातार पड़ रही ठंड के बाद मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ठंड की वजह से मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही हैं, जबकि ठंड के मौसम में कोहरे और सर्दी से बचाव जरूरी है, खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें