MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी हो गया है। प्रदेश के कई जिलो में आज भी मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बारिश के चलते प्रदेश में नदी नाले अब उफान पर आ गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में श्योपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में 115.6 एमएम से लेकर 204.4 एमएम बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में यहां जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है। जबकि नदी नालों से लगी जगहों पर भी चेतावनी जारी की गई है।
17 जिलों में येलो अलर्ट जारी
इन पांच जिलों के अलावा मौसम विभाग ने 17 जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें धार, खरगोन, दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, मंदसौर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
एमपी में मानसून एक्टिव
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। ऐसे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। जिससे उमस और गर्मी का दौर भी शांत हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।