MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दो दिन तक कम बारिश के बाद अब एक बार फिर तेज बरसात का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त एमपी में तीन सिस्टम एक्टिव होंगे। जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बनेंगे।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में राजधानी भोपाल सहित, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, हरदा, बैतूल, शिवपुरी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बौछार पड़ने के आसार भी बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। इसके अलावा कई जिलों में गरज चमक के साथ भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि इस वक्त प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसमें गुजरात और नॉर्थ वेस्ट यूपी के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश होगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, तो नमी के चलते भी लोकल सिस्टम एक्टिव बना हुआ है।
वहीं बीते 24 घंटे की बात की जाए तो राजधानी भोपाल में कुछ देर बारिश हुई थी। इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा और सतना जिले में भी कही-कही बारिश हुई थी। जबकि तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में अब एक बार फिर से प्रदेश में बारिश के चांस बन रहे हैं।