MP Weather: मध्य प्रदेश में भले ही अब तक गर्मी का तेज असर दिख रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम में हल्का बदलाव भी देखने को मिल रहा है। हवा का रुख बदलने से मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं। जबकि अभी प्रदेश में गर्मी का असर भी दिख रहा है।
मध्य प्रदेश में बादल छाए
मौसम विभाग ने बताया कि हवा का रुख पश्चिमी होने की वजह से बादल छाए हुए हैं। जिससे प्रदेश का तापमान भी 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हालांकि तापमान में थोड़ी स्थिरता आने की वजह से सुबह के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। फरवरी में 12 साल में यह चौथी बार दिन का सबसे ज्यादा तापमान था, क्योंकि आमतौर पर इन दिनों में अच्छी गर्मी होने लगती है। लेकिन इस बार ठंड का एहसास बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबकि अगले तीन दिन बाद बादल छाने और बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। क्योंकि प्रदेश के तापमान में नमी बनी हुई है। मौसम बदलने से अब दिन गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन देर रात और सुबह के वक्त हल्की ठंडक होती है। क्योंकि सुबह के वक्त तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहती है। इसलिए सुबह के वक्त हल्की ठंडक महसूस होती है।
और पढ़िए – MP की नई शराब नीति पर सियासत, कमलनाथ के बयान पर भड़के CM शिवराज
इस बार गर्मी भी तेज होगी
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश में ठंड की तरह गर्मी भी तेज होगी। क्योंकि मार्च शुरू होने में 5 दिन बाकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के हर हिस्से में तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा हो चुका है। ऐसे में यह ट्रेंड बता रहा है कि इस बार गर्मी तेज होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के पहले हफ्ते से ही प्रदेश में तेज गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा। दिन और रात दोनों ही पारे में बढ़ोतरी होगी। मार्च में ही लू चलने के आसार भी बनेंगे। जिससे प्रदेश के लोगों को तेज गर्मी से परेशानी होगी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Ultram)
Edited By
Edited By