---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

दुग्ध उत्पादन में MP का भारत में तीसरा स्थान, सीएम मोहन यादव ने आर्थिक सहायता को लेकर कही ये बात

मध्य प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की गई है। दुग्ध उत्पादन पर गौ-पालकों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं को दिए जा रहे अनुदान को भी बढ़ाया गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 17, 2025 17:11
MP NEWS
MP NEWS

Madhya Pradesh News: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। दुग्ध उत्पादन पर गौ-पालकों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं को दिए जा रहे अनुदान को भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान भारत में तीसरा है, हमारा प्रयास प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने का है। दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर बोनस की व्यवस्था की जाएगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और समाज समृद्ध होगा।

जीवन के सभी क्षेत्रों में गौरव

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान हमारे आध्यात्मिक विचारों तथा “जियो और जीने दो” के सिद्धांत को व्यवहार में अमल करने से हुई है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भारत की ख्याति सबको जीने का हक देने वाले देश के रूप में रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में, जीवन के सभी क्षेत्रों में गौरव अर्जित कर रहा है। भारतीय ज्ञान परंपरा के आध्यात्मिक तेज के साथ-साथ विश्व में देश की साख और धाक बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा मुख्यमंत्री यादव ने बनाए जाने वाले स्कूल, कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य जनकल्याण कार्यों की सराहना की। राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के माध्यम से ज्ञानार्जन के क्षेत्र में भी विशेष इनोवेशन किए गए हैं। मुख्यमंत्री यादव ने बरासों के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे, इस कंपनी को मिला कॉन्ट्रेक्ट

---विज्ञापन---
First published on: Mar 17, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें