MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का सियासी रंग चढ़ना शुरू हो गया है। जैसे-जैसे केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं। वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर में बड़ी सभा करने वाली हैं। जिस पर बीजेपी नेता भी एक्टिव हो गए हैं। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उनके आने से क्रांति नहीं आएगी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर मे 21 जुलाई को कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी के दौरे को लेकर कहा कि ‘प्रियंका गांधी आज तो कांग्रेस में आई नहीं है जो एकदम क्रांति आ जाएगी, वह तो कांग्रेस में पहले भी थी। जितने भी चुनाव हुए तब चुनावों में काम करती रही हैं, लेकिन उनके दौरों से पहले भी जो हश्र हुआ वैसा ही हश्र होता रहेगा और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी’
सीएम शिवराज संवेदनशील
वहीं एमपी में आदिवासी कांग्रेस विधायकों की राज्यपाल से हुई की मुलाकात पर मंत्री तोमर ने कहा कि ‘यह सब कांग्रेस का पॉलिटिकल इवेंट है, जो घटना सीधी में हुई वह निश्चित रूप से सबके मन को दुखी करने वाली हैं और मैं समझता हूं मुख्यमंत्री ने जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया, उसकी निश्चित रूप से प्रशंसा होनी चाहिए, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव आए इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।’
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा पर नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘बंगाल में अराजकता का राज है बंगाल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। जब भी पश्चिम बंगाल में चुनाव होता है तो वहां हिंसा होना तो स्वाभाविक है, लेकिन हिंसा अब हत्या तक पहुंचती है यह बहुंत चिता जनक स्थिति है, यह निंदनीय है। इस मामले में केंद्र सरकार के संज्ञान में जो चीजें हैं गृहमंत्री से बातचीत चल रही है।
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट