MP Politics: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह को पैरालिसिस अटैक आया है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में ग्वालियर लाया गया था। जहां उनका इलाज किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आया अटैक
बताया जा रहा है कि गोविंद सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र लहार के भ्रमण पर थे, इसी दौरान उन्हें पैरालिसिस अटैक आया। हालांकि अटैक माइनर था, साथ में मौजूद लोगों ने बताया कि सबसे पहले उन्हें चक्कर आया, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में ग्वालियर लाया गया।
इस दौरान डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया, डॉक्टरों ने बताया कि गोविंद सिंह के ब्रेन में हल्का खून का थक्का जम गया था। जिससे उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि समय से इलाज मिलने की वजह से फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में है। डॉक्टरों ने अभी स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को आराम करने की सलाह दी है। रूटीन चेक-अप और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से वह लगातार क्षेत्र के भ्रमण पर हैं।
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट