MP Politics: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हैं, लेकिन इन अटकलों को प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने और हवा दी है। गोविंद सिंह का कहना है कि दीपक जोशी को कांग्रेस में पूरा मान सम्मान मिलेगा।
पार्टी उनका पूरा ख्याल रखेगी
दरअसल, जब गोविंद सिंह से पूछा गया कि दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं या नहीं तो इस पर गोविंद सिंह ने कहा कि ‘दीपक जोशी को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिलेगा, कांग्रेस पार्टी उनका पूरा ख्याल रखेगी। क्योंकि जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींचा और आज इस लायक बनाया की वो सत्ता में है, लेकिन आज उन्हीं का अपमान हो रहा है।’ गोविंद सिंह के इस बयान के बाद दीपक जोशी के कांग्रेस में आने की संभावना और तेज हो गई हैं।
माना जा रहा है कि दीपक जोशी ने कांग्रेस में शामिल होने का पूरा मन बना लिया है। क्योंकि जब छत्तीसगढ़ में नंदकुमार साय ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। उस वक्त कमलनाथ ने कहा था कि यह तो अभी ट्रेलर है। अगर दीपक जोशी कांग्रेस में आते हैं तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।
कुछ विधायक भी संपर्क में हैं: गोविंद सिंह
गोविंद सिंह ने एक और बड़ा बयान दिया। उनका कहा है कि कई नेता उनके टच में हैं, जिनमें पार्टी छोड़ कर गए कुछ विधायक भी उनके संपर्क में हैं। जबकि अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि वह लोग भी हमारे संपर्क में हैं, उनकी कुछ डिमांड हैं उसके बारे मैंने कमलनाथ जी को बता दिया है वह चर्चा करेंगे। जिसके बाद ही आगे का फैसला होगा।
गोविंद सिंह के इस बयान से इस बात की चर्चा तेज हैं कि चुनाव तक प्रदेश में नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।