MP Politics: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कद्दावर नेता नंदकुमार साय ने आज सीएम भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले ली। चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है। लेकिन पड़ोसी राज्य में हुए इस सियासी उलटफेर से मध्य प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है।
यह तो अभी ट्रेलर है
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता के कांग्रेस में शामिल होने पर जब कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनसे दुखी हो चुके हैं, यह तो अभी ट्रेलर है सब दुखी हो चुके हैं, लेकिन मुझे किसी भी बड़े नेता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कार्यकर्ताओं से मेरा सीधा संबंध है, मुझे सिर्फ कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। लेकिन थके हुए नेताओं की आवश्यकता नहीं है। ‘
कमलनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में भी हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि कमलनाथ पहले भी कई बार बीजेपी विधायकों के उनके संपर्क में होने की बात कह चुके हैं। बता दें कि आज कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस की बड़ी बैठक भी हुई है। जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनावी साल में विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी चल रही है कि कही कांग्रेस भी इसी तरह के किसी प्लान पर एमपी में भी तो काम नहीं कर रही है।
2023 का चुनाव कांग्रेस के लिए अहम
खास बात यह है कि 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है। क्योंकि चुनाव की कमान खुद कमलनाथ ने संभाली है। ऐसे में कमलनाथ के इस बयान से प्रदेश की सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।