---विज्ञापन---

BJP नेताओं की नाराजगी पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ‘भाजपा को सिर्फ भाजपा हरा सकती है’

MP Politics: दीपक जोशी और सत्तनारायण सत्तन ये दो नाम मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से छाए हुए हैं। क्योंकि बीजेपी के इन दोनों कद्दावर नेताओं के बगावती सुर देखने को मिले है। दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं दो सत्तनारायण सत्तन ने पार्टी से नाराजगी जताई है। इस बीजेपी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 5, 2023 16:47
Share :
kailash vijayvargiya
kailash vijayvargiya

MP Politics: दीपक जोशी और सत्तनारायण सत्तन ये दो नाम मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से छाए हुए हैं। क्योंकि बीजेपी के इन दोनों कद्दावर नेताओं के बगावती सुर देखने को मिले है। दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं दो सत्तनारायण सत्तन ने पार्टी से नाराजगी जताई है। इस बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी नेताओं की नाराजगी पर बड़ा बयान दिया है।

संगठन की गलतियां ठीक करना जरूरी

दीपक जोशी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘संगठन में कुछ गलतियां हैं इसलिए संगठन की गलतियां ठीक नही की तो बीजेपी ही बीजेपी को हरा सकती है, इसलिए हम संगठन की उन गलतियों को ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं।’

भाजपा को भाजपा हरा सकती है

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘बीजेपी को केवल बीजेपी ही हरा सकती है, कांग्रेस में इतना दम नहीं है कि वह हमें हरा सके। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी। क्योंकि कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं है। इसलिए बीजेपी के संगठन में अगर कुछ खामियां चल रही हैं तो उन्हें ठीक किया जा रहा है’।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 6 महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन बीजेपी में इस बार टिकट को लेकर अभी से नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। ऐसे में प्रदेश में दलबदल का दौर भी शुरू होता दिख रहा है।

First published on: May 05, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें