---विज्ञापन---

MP में विकास बना सियासी मुद्दा, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने साधा कमलनाथ पर निशाना

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी जमकर हो रही है। ग्वालियर के विकास को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ग्वालियर के विकास को लेकर मुद्दा साधा था। जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 3, 2023 18:06
Share :
MP Politics
jyotiraditya scindia kamal nath

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी जमकर हो रही है। ग्वालियर के विकास को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ग्वालियर के विकास को लेकर मुद्दा साधा था। जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के मंत्रियों ने कमलनाथ पर पलटवार किया है।

ग्वालियर का विकास जनता को दिख रहा है: तोमर

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा प्रदेश और ग्वालियर की जनता को दिख रहा है, ग्वालियर में एलिवेटेड रोड और नया एयरपोर्ट बन रहा है, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है। आज शहर बदल रहा है, क्योंकि यह डबल इंजन की सरकार का ही फायदा है। लेकिन जब 15 महीने कमलनाथ जी सरकार में रहे, तब कमलनाथ जी बताए उन्होंने क्या किया। ग्वालियर को उनकी सिंगल इंजन वाली सरकार ने क्या दिया था। ये भी बताना होगा।

---विज्ञापन---

मंत्री तोमर ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है वह जनता के बीच है, इसलिए पूरी ताकत के साथ 2023 में कमल फिर खिलेगा, वही कमलनाथ जी फिर उड़न खटोला से दिल्ली जाएंगे। क्योंकि बीजेपी हर क्षेत्र में काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है।

कांग्रेस सिर्फ लोगों को बरगला सकती है। चुनावी साल में कांग्रेस धोखा दे सकती है। 2018 में कहा था कि वृद्धों को पेंशन देंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए। कांग्रेस ने जनता से कहा था कि सिंधिया को सीएम बनाया जाएगा, लेकिन सरकार बनने पर बुजुर्ग कमलनाथ को माला पहनाकर जनता के साथ धोखा किया गया था। क्योंकि हकमारी और धोखे का कांग्रेस का पुराना इतिहास है।

---विज्ञापन---

ओपीएस भदौरिया ने भी साधा निशाना

वहीं सिंधिया समर्थक एक और मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को अपने खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए, 2018 के चुनाव घोषणा पत्र में उन्होंने जो वादे किए थे, 13 महीने की सरकार में उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। जबकि बीजेपी की योजनाओं को बंद और किया गया था। इसलिए मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है वह कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। 2023 में हम भारी बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बना रहे हैं।

कमलनाथ ने साधा था निशाना

दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट करके डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की नहीं, बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई पर लूट करने की बात कही है। उन्होंने जनता को डबल इंजन के फैर में फंसाने की बात कही थी। जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया।

ये भी देखें: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 03, 2023 06:06 PM
संबंधित खबरें