MP Politics: अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ऐसी बात कही जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
मैं सिंधिया को मिस करता हूं
दरअसल, इंदौर पहुंचे कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह से जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिस करता हूं, क्योंकि उनके कांग्रेस में रहने से पार्टी को लाभ था। सिंधिया अच्छे वक्ता थे, उनके पास एक पोटेंशियल भी है।’ लक्ष्मण सिंह ने यह बयान इंदौर में दिया, जहां सिंधिया का अच्छे खासे समर्थक हैं।
निशाना भी साधा
हालांकि इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ‘वे सिंधिया को मिस जरूर करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी सिंधिया को गद्दार नहीं कहा। लेकिन इस चुनाव में सिंधिया की गलतफहमी दूर हो जाएगी और वे हल्के हो जाएंगे। इतना ही नहीं बीजेपी के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। कई सिंधिया समर्थक भी संपर्क में हैं।’ लक्ष्मण सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासी हलकों में चर्चाओँ को बाजार भी गर्म हो चला है।
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरुरत नहीं
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बजरंग दल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल की कोई भी एक्टिविटी देश विरोधी नहीं हैं और अगर उनकी कोई गतिविधियां देश विरोधी हैं, तो उस पर एनआईए प्रतिबंध लगाएं और अगर एनआईए प्रतिबंध नहीं लगा रहा है, तो उसका मतलब है की उनकी गतिविधियों ऐसी नहीं है। इसलिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की कोई जरुरत नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कहा कि उन्होंने केरल राज्य में काम किया है और वहां पर धर्मांतरण जैसे कई मामले उनके भी संज्ञान में आए थे, हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी नहीं है और वह फिल्म कितनी सच है। इसपर वह कोई टिपण्णी नहीं कर सकते।