MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज हैं। कभी बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उनके बेटे जयवर्धन जोशी को लेकर अभी तक संस्पेस बरकरार था। आज जयवर्धन जोशी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है।
बीजेपी में ही रहूंगा
दीपक जोशी के बेटे ने जयवर्धन सिंह जोशी से मुलाकात के बाद कहा कि वह बीजेपी में थे और बीजेपी में ही रहेंगे। भले ही उनके पिता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, लेकिन उनके इस फैसले से पिता और बेटे के रिश्ते में किसी प्रकार की तल्खी नहीं आएगी। मैं पार्टी को और मजबूत करने पर काम करूंगा।’
पिता ने कभी कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए नहीं कहा
खास बात यह है कि जयवर्धन जोशी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य भी हैं। लेकिन जब दीपक जोशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए तो उनको लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे, लेकिन वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद जयवर्धन का रुख स्पष्ट हो चुका है। जयवर्धन ने कहा कि वह वीडी शर्मा का आशीर्वाद लेने के लिए आए थे, उन्हें बीजेपी में ही अच्छा लगता है, इसलिए वह बीजेपी को ही मजबूत करने का काम करेंगे। जयवर्धन जोशी ने कहा कि भले ही उनके पिता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी कांग्रेस में शामिल होने के लिए कभी नहीं कहा।
पिता कांग्रेस में बेटा बीजेपी में
जयवर्धन जोशी के बयान से यह स्पष्ट हो चुका है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे। ऐसे में अब पिता दीपक जोशी जहां कांग्रेस में हैं, वहीं बेटे जयवर्धन जोशी बीजेपी में रहेंगे। बता दें कि 6 मई को दीपक जोशी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया था।