MP Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वह राजधानी भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश में बीजेपी अपने चुनावी मुद्दों को तय कर सकती है। इस बैठक में शाह चुनावी टास्क सेट कर सकती है। जिससे यह बैठक अहम मानी जा रही है।
शाह शिवराज-तोमर के साथ करेंगे बैठक
अमित शाह बुधवार को एमपी बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ बैठक होगी। जिसमें पार्टी चुनावी मुद्दे तय कर सकती है।
बीजेपी बनाएगी अलग-अलग समितियां
बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए बीजेपी अलग-अलग कमेटियां बनाएगी। जिसमें अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी जाएगी। इसके अलावा शाह पिछली बैठक में दिए गए टास्क की रिपोर्ट भी लेंगे। खास बात यह है कि शाह आज रात भोपाल में ही रुकेंगे। जहां वह देर रेत तक नेताओं के साथ मंथन करेंगे।
बीजेपी बनाएगी वॉर रूम
खास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना अलग वॉर रूम बनाया है। जो बीजेपी प्रदेश कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा बीजेपी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित बंसल वन की बिल्डिंग में भी एक वॉर रूम बनाएगी। जिसमें चुनावी रणनीतियां तय की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Gwalior विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज?