MP Politcs: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी आलाकमान भी चुनावी तैयारियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कुछ अहम नियुक्तियां की हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश का दौरा तय हुआ है। शाह कल राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं।
बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
अचानक बना अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा चुनावी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि कल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे। यह बैठक 2023 विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में शाह का इस बैठक में शामिल होना अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाह इस बैठक में बीजेपी नेताओं को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं।
प्रदेश नेतृत्व से करेंगे चर्चा
बीजेपी ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। ये नेता जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। जिन्हें संगठन के कामों में महारत हासिल हैं। ऐसे में अमित शाह अब आलाकमान और प्रदेश नेतृत्व के बीच समनव्यय बनाकर काम करने के निर्देश भी देंगे। जबकि आगे की रणनीति पर कैसे काम किया जाना है इस पर भी मंथन होगा।
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सीएम शिवराज और वीडी शर्मा खुद उनकी अगवानी करेंगे। बता दें कि इससे पहले 22 जून को अमित शाह बालाघाट के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था। लेकिन अब उनका अचानक से फिर मध्य प्रदेश का दौरा बना है।