Three Policemen fired from their jobs: (करन मिश्रा) ग्वालियर में हुए सट्टा अड्डे से लूट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के बर्खास्त हो जाने के बाद, ग्वालियर रेंज की डीआईजी ने सख्त कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया है कि कोई भी अफसर या कर्मचारी गलत करेगा तो उसे परिणाम भुगतना ही पडेगा। सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर को ग्वालियर रेंज की डीआईजी ने विभागीय जांच के बाद बर्खास्त किया। सितंबर 2023 में सिरोल इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टा अड्डे पर दबिश दी थी। सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर ने सटोरियों को छोड़ा था। तीनों ने सटोरियों से 23 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों के खाते में डलवाए थे। तीनों के खिलाफ सटोरियों ने ही लूट का केस दर्ज कराया था।
यह है पूरा मामला
मामला सितंबर 2023 का है। सिरोल थाना क्षेत्र के एमके सिटी के फ्लैट में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सट्टेबाजों से डरा धमकाकर गन प्वाइंट पर एसआई मुकुल यादव क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर ने 23 लाख 15 हजार वसूले थे। सिरोल थाना पुलिस ने 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 मोबाइल, दो लैपटॉप जब्त किये थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला था कि तीन पुलिस कर्मियों ने सट्टेबाजों से 23 लाख रुपये वसूले थे। मामले की गहनता से जांच करने पर तीनों पुलिस वालों पर आरोप सही साबित हुए थे। पकडे जाने के डर से तीनों आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे। ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल के आदेश पर तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी रखा गया था।
तीन पुलिसवालों को बर्खास्त किया
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ग्वालियर में सट्टेबाजों से लूट करने वाले सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस वालों को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। सिरोल इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टा अड्डे पर दबिश दी थी।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बाद में सटोरियों को छोड़कर उनसे 23 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों के खाते में डलवा लिए। इस मामले का खुलासा होने के बाद तीनों के खिलाफ सटोरियों ने ही लूट का केस दर्ज कराया था। वही इस मामले की विभागीय जांच के बाद आज बुधवार को तीनों पुलिसकर्मियों को टर्मिनेट कर दिया गया है।