MP Police Constable: मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जो प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इस बार 7 हजार 411 पदों पर युवाओं की भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए आवेदन से लेकर सभी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं।
विशेष सशस्त्र बल के भी पद
बता दें कि इस बार 7 हजार 411 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें 2646 पद विशेष सशस्त्र बल के लिए हैं। जो केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए हैं। विशेष सशस्त्र बल छोड़कर 4444 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इन पदों में कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेट) के लिए भी 371 पद आरक्षित किए गए हैं।
26 जून से होंगे आवेदन
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो जाएगी। 10 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख रहेगी। 15 जुलाई तक संशोधन का मौका रहेगा। 12 अगस्त से इन पदों की परीक्षा शुरू होगी।
परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के 100 नंबर मिलेंगे, जिसमें दौड़ के 40 लंबी कूद और गोला फेंक के 30-30 मार्क्स शामिल रहेंगे। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इसके लिए रुलबुक भी जारी कर दिया है। बता दें कि कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की मांग लंबे समय से की जा रही थी।