MP News: मध्य प्रदेश में रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। इसके बाद यात्री गाड़ी से नीचे उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रविवार की सुबह रतलाम से इंदौर आने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में प्रीतम नगर रेल्वे स्टेशन के पास आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थिति को संभाला। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
स्टेशन पर खड़े रहने के दौरान लगी आग
जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह साढ़े छह बजे रतलाम से महू के लिए निकली। सुबह सात बजे प्रीतम नगर स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची तो ट्रेन के अगले हिस्से में लोगों ने धुआं उठता देखा। राहत की बात ये रही कि जब आग लगी तो ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी थी, इसलिए यात्री बोगी से बाहर आ गए। कुछ ही देर बाद दो बोगियों को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगने के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।
आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। आग ट्रेन के ड्रायविंग कोच में लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया। दो बोगियां इस हादसे में जली हैं।
आग लगने की घटना के बाद रेल विभाग यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सकता। इस कारण यात्री खुद ही अपना सामान समेट कर रेलवे स्टेशन के समीप के रत्तागिरी फोरलेन पहुंचे और अलग-अलग साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। रेल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच के लिए मौके पर पहुंची।
(Ambien)
Edited By