MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर पैसे मांगने वाले मास्टरमाइंड को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम तनिश छाजेड़ है, जिसने कई बड़े नेताओं के नाम पर लोगों से पैसे मांगे हैं।
महाराष्ट्र, बिहार के सीएम के नाम पर लगाए थे फोन
पुलिस ने बताया कि तनिश छाजेड़ ने 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से रुपए मांगे थे। इसके अलावा उसने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नाम पर भी 5 लाख रुपए जयपुर एक युवा कांग्रेस नेता से ठगे थे। इतना नहीं नहीं आरोपी ने आरोपी ने राजस्थान के गृहमंत्री महाराष्ट्र और बिहार के मुख्यमंत्री नाम पर भी फोन लगाकार नेताओं से पैसे मांगे थे।
जबकि उसने हाल ही में सिंगरौली की महापौर और आप पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नाम से भी लोगों से पैसे मांगे थे। यानि आरोपी कई बड़े नेताओं के नाम से ठगी करता था। आरोपी तनिश छाजेड़ अमेरिका की कंपनी से स्पूफिंग एप पोर्टशिप खरीदा था। व्हाट्सएप ऐप को भी 24 जून से 20 जुलाई के बीच 20 हजार का पेमेंट किया था। उसके पास से करीब 20 से 25 बड़े नेताओं के स्पूफिंग नंबर बरामद हुए हैं। फिलहाल तनिश छाजेड़ से पूछताछ की जा रही है।
स्पूफिंग नंबर हुए बरामद
पुलिस ने बताया कि तनिश छाजेड़ ने अमेरिका की कंपनी से एक स्पूफिंग और एक पोर्टशिप खरीदा था। जिसके लिए उसने 24 जून से 20 जुलाई के बीच करीब 20 हजार रुपए का भुगतान किया था। जिसके बाद स्पूफिंग के जरिए ही कई बड़े नेताओं को उसने फोन लगाए थे। जहां कई बड़े नेताओं के नंबर भी उसके पास से मिले थे।
हो सकते हैं खुलासे
पुलिस ने बताया कि फिलहाल तनिश छाजेड़ से पूछताछ की जा रही है। क्योंकि पुलिस को इस बात की आशंका है कि पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं। क्योंकि उसने कई नेताओं के नाम से फोन लगाए हैं, ऐसे में कहा-कहा से पैसा मिला है उसकी जानकारी भी सामने आ सकती है।
ये भी देखें: लहार विधान सभा में इस बार किसकी बयार ?