भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्टः छिंदवाड़ा के मिलादुन्नबी मैदान में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ बुधवार को शामिल हुए। इन दौरान रोजेदारों के साथ रोजा इफ्तारी की।
मुस्लिम समुदाय ने कमलनाथ से चर्चा करते हुए कहा कि आपके लिए मक्का मदीना में दुआएं करके आए कि आपका साया हमारे सर पर रहे। तो कमलनाथ ने कहा कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है, मुझे प्रदेश संभालने दें, आप सब चाहते हैं कि मैं यहां बंधकर रह जाऊं, तो मैं बंधकर रह जाता हूं, आप सब जगह देख रहे क्या हो रहा है पूरे प्रदेश में, किस तरह से पूरे देशभर में दंगा फसाद कर रहे हैं, ये लोग देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे।
और पढ़िए – नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान, ‘BJP को ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाना चाहिए’
सीएम ने किया पलटवार
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार के दौरान दिए गए बयान पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ बताए आज मध्यप्रदेश में कहा दंगे हो रहे हैं? हनुमान जयंती के कार्यक्रम में जाते हैं और रोजा इफ्तार में करते समय दंगे-फसाद की बात की करते हैं।
सीएम ने कहा कि मैं कमलनाथ के बयान की निंदा करता हूं। क्या ये डर दिखाकर वोट पाना चाहते हैं? ये कमलनाथ की कुटिल राजनीति है, ये कमलनाथ की बदनीयत है। ये हनुमान भक्त होने का दावा करते हैं और रोजा इफ्तारी में दंगे फसाद की बात करते है, कमलनाथ तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट पाना चाहते हैं।
भय और अलगाव पैदा करना चाहते हैं कमलनाथ- नरोतम मिश्रा
कमलनाथ ने बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हुए कहा कि रोजेदारों के बीच में बैठकर विशमन करना, भय पैदा करना, अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है। दंगे फसाद की बात क्यों करनी थी पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में। विभाजन की राजनीति कांग्रेस चुनाव के समय अल्पसंख्यकों के बीच में करती हैं।
और पढ़िए – शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों को लेकर किया यह ऐलान
कमलनाथ जी कांग्रेस तो एक नहीं रख पाया आप देश तो एक रहने दो। आप कभी भी इस तरह का बयान दे देते हो बयान सुनना है तो कल अब्दुल कादरी जी का सुनो। जिन्होंने मोदी जी की तारीफ की गुलाम नबी जी का बयान सुनो। आप हमेशा से सद्भावना बिगड़ने की कोशिश करते हो।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By