Bhopal : मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है लगभग 27 दिनों बाद भी मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून की ऐसी बेरूखी को देखकर लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश होने के कारण प्रदेश में बहने वाली कई नदियां और डैम उफान पर आ गए हैं जिसके कारण कई डैम के गेट खोले जा रहें हैं।
जल भराव से पानी में डूब गयीं कई सड़कें
प्रदेश में बारिश होने से सड़कें पानी में डूब गई हैं इतना ही नहीं कई जगह तो सड़के और रेलवे ट्रैक ही बह गए जिसके कारण आम लोगो का जनजीवन प्रभावित हो चुका है। 14 सितंबर से जारी बारिश के चलते नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया। पानी बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए जिसकी वजह से अब निचले इलाके खाली कराए जा रहें है।
ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट खोले गए
भारी जल भराव होने से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के 22 गेट खोले गए हैं जिसकी वजह से नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया और ओंकारेश्वर के कई घाट डूब गए। वहीं मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर हाईवे भी ध्वस्त हो गया जिसके कारण लोगो को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।
रतलाम में ठप्प हुआ रेलवे ट्रैक
बारिश से रतलाम रेल मंडल में दाहोद के पास एक चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिस वजह से ट्रेन नंबर 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे प्रशासन ने रतलाम में पीड़ितों की सहायता के लिए मेडिकल सुविधा उपदलब्ध करा दी है। वहीं अन्य ट्रेनों को अभी रोकने का आदेश है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। बहराल रेलवे के सीनियर अधिकारी मामले के जांच कर रहे हैं।