---विज्ञापन---

CM शिवराज ने इस जिले से की समरसता यात्रा की शुरुआत, PM मोदी 12 अगस्त को करेंगे समापन

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा प्रदेश के 46 जिलों से होकर गुजरेगी, जो 12 अगस्त को सागर में समाप्त होगी। जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 26, 2023 17:25
Share :
cm shivraj
cm shivraj singh chouhan

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा प्रदेश के 46 जिलों से होकर गुजरेगी, जो 12 अगस्त को सागर में समाप्त होगी। जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन भी करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

संत रविदास की परिकल्पना को कर रहे साकार

सीएम शिवराज ने कहा ‘संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी, जहां हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है।’

---विज्ञापन---

संत रविदास का मंदिर सद्भाव का संदेश देगा

मुख्यमंत्री ने कहा ‘संत रविदास जी भारतीय संत परंपरा के शिरोमणि थे जिन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता और समानता का मंत्र दिया। उन्होंने जात-पात, छुआछूत और कुप्रथाओं का कड़ा विरोध किया। वे परोपकारी, दयालु और मृदुभाषी थे। वे चर्म शिल्पी थे और जो कमाते थे दीन-दुखियों में बाँट देते थे, इस कारण पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था, परंतु उनका जन्म भक्ति और परोपकार के लिए था। वे समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की रक्षा की।

मैंने संत रविदास जी की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहां 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा, जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा। समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में समरसता यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

सीएम ने कहा ‘संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ प्रदेश के 46 जिलों और 53 हजार गांवों से होकर निकलेंगे, जिनमें हर गांव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा। रथ में स्वामी रविदास की पादुका, चित्र और कलश होंगे, जिनका जगह-जगह पूजन किया जाएगा। रथ पर सामाजिक समरसता के संदेश उल्लेखित है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

ऐसा होगा मंदिर

सीएम ने कहा ‘यह भव्य स्मारक नागर शैली में बनाया जाएगा जिसमें संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी। स्मारक में चार गैलरी होंगी। प्रथम गैलरी में संत रविदास का जीवन, दूसरी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, तीसरी में उनका दर्शन और रविदासिया पंथ की शिक्षाएं और चौथी गैलरी में उनका काव्य और साहित्य लाइब्रेरी और संगत हॉल होगा। स्मारक के पास ही जलकुंड, भक्त-निवास और भोजन-शाला बनाई जाएगी। इस मंदिर की लागत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः सागर के बड़तूमा में बनेगा सदगुरु रविदास का भव्य मंदिर 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 26, 2023 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें