MP News: राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में अखिल भारतीय किरार-धाकड़ सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन के साथ समाज के होनहार युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन में सीएम शिवराज ने अपने आंदोलन का किस्सा भी सुनाया।
7वीं क्लास में किया था पहला आंदोलन
सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का पहला आंदोलन 7वीं कक्षा में किया था। क्योंकि यह आंदोलन मजदूरों के लिए था। क्योंकि इसकी शुरुआत मजदूरी ढाई नहीं बल्कि पांच पाई देने की थी। उस आंदोलन में ही मेरी पिटाई हुई थी। इसलिए हमें आज के वक्त में केवल समाज को शिक्षित करने पर जोर देना चाहिए। किरार-धाकड़ समाज में कोई अशिक्षित नहीं रहेगा यही हमारा प्रयास होगा।
हर क्षेत्र में सफलता मिले
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘हमारा समाज खेती बाड़ी का काम करता है। हल धारण करने वाले हलधर हमारे आराध्य हैं। इसलिए हम शिक्षा से लेकर उद्योग तक हर क्षेत्र में आज अपने बच्चे सफलता का परचम लहरा रहे हैं। हम लोग अन्न के भंडार भरते हैं और जब जरुरत पड़ती है तो भारत माता की रक्षा के लिए भी हम हमेशा तैयार रहते हैं। बता दें कि किरार-धाकड़ महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान हैं, जबकि सीएम शिवराज महासभा के संरक्षक हैं।’
देशभर से जुटे लोग
किरार-धाकड़ महासम्मेलन में देशभर से लोग जुटे। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। जहां मंच से समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। बता दें कि इससे पहले हाल ही में समाज का एक बड़ा आयोजन राजस्थान में भी किया गया था।